मोदी से नाराज हुई गंगा माँ, नाले की सीढ़ी के पास नीचे गिरे नरेंद्र मोदी? देखे वीडियो

0
3152
Facebook
Twitter
WhatsApp
Telegram
LINE
Viber
Pinterest
Linkedin
loading...
loading...

loading...

नमामि गंगे के अभियान में लगे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नेशनल गंगा कांउसिल की पहली बैठक में आज कानपूर पहुंचे वह उन्होंने नमामी गंगे की परियोजनाओं का हाल जाना और उसमें गिर रहे नालों का जायजा लिया।

इसके बाद बोट में सवार होकर गंगा की अविरलता और निर्मलता का जायजा लिया। बोट से वह बंद हुए सीसामऊ नाले तक गए और वहां बने सेल्फी प्वाइंट को देखा। करीब 45 मिनट तक प्रधानमंत्री ने मां गंगा की गोद में बिताए।

गंगा नदी में नाव से प्रदूषण तथा सफाई का जायजा लेने ेके बाद वापसी के समय पीएम नरेंद्र मोदी गंगा बैराज की सीढिय़ों पर फिसल गया। स्टीमर से गंगा नदी का जायजा लेने के बाद पीएम मोदी को नई दिल्ली रवाना होना था

पीएम नरेंद्र मोदी गंगा नदी बैराज की सीढिय़ों पर चढ़ते समय फिसलकर गिर गए। इसके बाद एसपीजी के जवानों ने उन्हें उठाया। इस दौरान मौके पर अफरा-तफरी मच गई। यहां से वापस सीएसए कृषि विवि पहुंचने के बाद हेलीकॉप्टर से चकेरी एयरपोर्ट पहुंचे।

यहां से प्रधानमंत्री दिल्ली के लिए रवाना हो गए। मंडलायुक्त सुधीर एम बोबडे ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और एसपीजी को कल ही बता दिया गया था कि एक सीढ़ी ज्यादा ऊंची है।

अब वही ट्विटर पर लोग मोदी पर तरह तरह के तंज कास रहे है. कांग्रेस नेता सुरेंद्र राजपूत ने लिखा “चोट तो नहीं आयी नरेंद्र मोदी जी? लोग कह रहे है इसी वक़्त राहुल जी का भाषण सुना जा रहा था।कहीं माँ गंगा तो नाराज़ नहीं?
आप जल्द स्वस्थ हो सर ईश्वर से प्रार्थना है।”

loading...
loading...
Facebook
Twitter
WhatsApp
Telegram
LINE
Viber
Pinterest
Linkedin